Site icon deshihunt.com

1 रूपए के शेयर ने बनाया निवेशकों को करोड़पति,जिसने भी किया निवेश वो हुए मालामाल ?

Refex Industries (Image Source Refex)

Refex Industries (Image Source Refex)

1 रूपए के शेयर ने बनाया निवेशकों को करोड़पति,जिसने भी किया निवेश वो हुए मालामाल ?

STOCKUPDATE:शेयर बाजार में अगर सही स्टॉक को चुनकर उसमे निवेश किया जाए तो निवेशकों को वह करोड़पति भी बना सकता है। और ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। आज हम आपको इस पोस्ट में ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमे किसी ने भी अगर निवेश किया होगा तो आज के तारीख में वह करोड़पति होगा I यह शेयर का भाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है ।

1 रूपए के शेयर ने बनाया निवेशकों को करोड़पति,जिसने भी किया निवेश वो हुए मालामाल ?
Refex Industries (Image Source Refex)

हालांकि निवेशकों को किसी भी शेयर में बिना जानकारी के निवेश नहीं करना चाहिए । किसी भी स्टॉक्स में निवेश से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। आईये आपको उस एक रूपए शेयर के बारे में आपको बताते है जिसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।

निवेशकों को करोड़पति बनाने वाले उस शेयर का नाम है Refex Industries , आईये सबसे पहले जानते है की रेफेक्स इंडस्ट्रीज किस फील्ड में कार्य करती है

आपके जानकारी के लिए बता दे की Refex Industries एक भारतीय कंपनी है जो रेफ्रिजरेंट्स और अन्य रसायनों के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। वे एचएफसी (हाइड्रोफ्लोरोकार्बन) और एचएफओ (हाइड्रोफ्लोरोलेफिन्स) जैसे पर्यावरण के अनुकूल रेफ्रिजरेंट के उत्पादन के लिए जाने जाते हैं, जिनका उपयोग विभिन्न शीतलन अनुप्रयोगों में किया जाता है। कंपनी रासायनिक उद्योग में नवाचार और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करती है, जिसका लक्ष्य उद्योग मानकों और नियमों को पूरा करते हुए पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने वाले समाधान प्रदान करना है।

Refex Industries (Image Source Refex)

Refex Industries के शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है I इस मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों के एक लाख रूपए को 10 साल में 1 करोड़ में बदल दिया है I एक साल में इस शेयर ने 43 परसेंट से ऊपर का रिटर्न दिया है I आज से दस साल पहले इस शेयर का भाव मात्रा 1 रुपये था जो की आज की तारीख में बढ़कर पिछले शुक्रवार को 152.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ I रेफेक्स इंडस्ट्रीस के मार्केट कैपिटल की बात करे तो इसका मार्केट कैपिटल 1600 करोड़ रूपए है I

आज से 10 साल पहले की बात करे तो कंपनी के शेयर 1.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले दस वर्षों में शेयर ने निवेशकों को करीब 11,500 फीसदी का रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने दस साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता और उसे होल्ड किया होता तो आज वह करोड़पति हो बन गया होता।

ये भी देखे :-

Exit mobile version