Open AI: ने लाॅच किया ChatGpt Search engine, GPT-4?
दोस्तों,अगर आप आर्टिकल लिखते हैं या किसी अन्य कार्य के लिए आप ChatGpt का उपयोग करते है तो आप सभी को यह जानना जरूरी है कि Open AI का AI पावर वेब टूल अब ChatGpt के यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Open AI ने अपने AI पावर search टूल को अपने यूजर्स के लिए लांच कर दिया है पहले ChatGpt पर कुछ भी सर्च करने पर आपको 2024 तक का ही डेटा यह दे पाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है।अब ChatGpt में आप वर्तमान समय की जानकारी भी सर्च कर सकते हैं।
अगर आप कोई चीज सर्च करते हैं तो अब ChatGpt अपनी आधुनिक AI क्षमताओं का उपयोग करके इंटरनेट के जरिए सही और आपके लिए उपयोगी जानकारी आपको ढूंढ के देगा।
आखिर Open AI ने इसमें क्या खास अपडेट किया है?
दोस्तों,इसमें सबसे जरूरी अपडेट तो यह है कि अब ChatGpt आपसे सिर्फ बातचीत ही नहीं करेगा बल्कि आपके लिए इंटरनेट से ताजा और सही जानकारी आपको लाकर देगा।
अब ChatGpt खुद ऑटोमेटिक तरीके से आपके सर्च किए गए प्रश्नों को ChatGpt search के माध्यम से दिखाएगी या फिर यूजर उसके लिए ChatGpt में उपलब्ध वेब सर्च आईकॉन पर भी क्लिक कर सकते हैं।
ChatGPT सर्च आपके प्रश्नों का जवाब इंटरनेट के बहुत सारे जगह से खोज कर आपको दिखाएगा और इसके साथ वह आपको आपके प्रश्न से जुड़े फोटो और यूट्यूब वीडियो जैसे कंटेंट भी आपको दिखाएगा।
ChatGPT एक GPT 4.0 मॉडल का शुद्ध वर्जन है जिसमें सर्च करने पर यह आपको वेब आधारित जानकारी आपको इंटरनेट के माध्यम से प्रदान करता है।
आप ChatGpt search के माध्यम से खेल स्कोर ,स्टॉक अपडेट और समाचार से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप किसी वर्तमान घटना के बारे में भी अगर जानना चाहते हैं। तो ChatGpt उसके बारे में अब इंटरनेट से जानकारी सर्च करके आपको दिखाएगा।
ChatGpt Search आधुनिक AI तकनीक पर आधारित है जो इंटरनेट के द्वारा आपको सही और आपकी जानकारी लायक सामग्री आपको ढूंढ कर देता है।
Open AI का कहना है की ChatGpt Search को अब किसी भी वेब ब्राउज़र में डिफॉल्ट सर्च के रूप में सेट किया जा सकता है ChatGpt एडवांस्ड वॉइस मोड के माध्यम से यूजर्स अब बातचीत के द्वारा इससे चैट भी कर सकते हैं।
आने वाले समय में मोबाइल और डेस्कटॉप के लिए यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। ओपन आई इस फीचर को धीरे-धीरे अपने सभी यूजर्स तक पहुंचा रहा है। वर्तमान समय में इसका लाभ केवल ChatGpt के प्रीमियम यूजर ही उठा सकते हैं। लेकिन आने वाले समय में फ्री यूजर भी इस फीचर का लाभ जरूर उठा सकेंगे।
दोस्तों, हम भी ChatGpt के फ्री यूजर है इसलिए यह फीचर अभी हमारे लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन अगर आप इसके प्रीमियम यूजर हैं। तो आप इसका लाभ अवश्य उठा सकते हैं और अगर आप फ्री यूजर नहीं हैं तो इस फीचर का आनंद उठाने के लिए आपको अभी इंतजार करना होगा।
तो दोस्तों इसी प्रकार के मोबाइल,टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन कमाई से जुड़े जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट का नोटिफिकेशन ऑन जरूर करें।
Discover more from deshihunt.com
Subscribe to get the latest posts sent to your email.