Samsung Galaxy S25 Ultra launch Date, Features and Price in India: हुआ लीक, जानें क्या है इस फोन में खास ?

Samsung Galaxy S25 Ultra launch Date, Features and Price in India: हुआ लीक, जानें क्या है इस फोन में खास ?

दोस्तों,सैमसंग कंपनी का स्मार्टफोन अपने शानदार फीचर और बेस्ट क्वालिटी के लिए जानी जाती है अब सैमसंग के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Ultra को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चाएं हो रही है न्यूज़ चैनल के अनुसार इस मोबाइल फोन को 22 जनवरी 2025 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है हालांकि इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक सैमसंग कंपनी के द्वारा नहीं की गई है।

लेकिन इंटरनेट पर लिक रिपोर्ट में दि गई यह जानकारी काफी चर्चा में है। लिक्स रिपोर्ट्स के अनुसार यह माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में कई सारे AI फीचर्स दिए जाएंगे। सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा में यूजर को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर और 5500 mah की पावरफुल बैटरी मिलेगी ।

यह मोबाइल फोन 12GB और 16GB RAM के साथ दो विकल्पों में यूजर को मिल सकता है। तो दोस्तों चलिए अब सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं:

Samsung Galaxy S25 Ultra डिस्प्ले:

सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा में यूजर को 6.86 इंच की डायनेमिक LTPO Amoled 2X डिस्प्ले मिलने की संभावना है इस स्मार्टफोन में यूजर को QHD+रेजोल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलने की संभावना है।

Samsung Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S25 Ultra

 Samsung Galaxy S25 Ultra प्रोसेसर:

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में यूजर को 3 nm फैब्रिकेशन पर आधारित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट प्रोसेसर मिलेगा।

Samsung Galaxy S25 Ultra बैटरी:

सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा के अगर बैटरी की बात करें तो यूजर को इसमें सिलिकॉन कार्बन तकनीक पर आधारित 5500 mah की पावरफुल बैटरी 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है।

Samsung Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S25 Ultra

 Samsung Galaxy S25 Ultra कैमरा:

सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा में अगर कैमरा की बात करें तो इसमें यूजर को 200 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung Galaxy S25 Ultra मेमोरी एंड स्टोरेज:

सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा में यूजर को मेमोरी के लिए दो विकल्प दिए गए हैं जो की 12GB और 16GB की हो सकती है। वहीं अगर स्टोरेज की बात करें तो बेस वेरिएंट में 128 जीबी और टॉप वैरियंट में 1TB तक की स्टोरेज क्षमता यूजर्स को मिल सकती है।

 Samsung Galaxy S25 Ultra OS:

OS कि बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में यूजर को एंड्रॉयड 17 one UI 7 स्क्रीन के साथ मिलेगा।

 Samsung Galaxy S25 Ultra Price in India:

दोस्तों सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा के इंडिया में प्राइस की बात करें तो इसकी संभावित कीमत 1,29999 हो सकती है ।

Samsung Galaxy S25 Ultra होगा AI तकनीक से लैंस।

दोस्तों लिक रिपोर्ट के आधार पर यह माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा में आधुनिक AI तकनीक दी जा सकती है। यह उम्मीद लगाए जा रहा है कि gemini Nano v2 से लेंस यह स्मार्टफोन बेहतर वीडियो एडिटिंग, फोटोग्राफी और अन्य कई तरह के फीचर्स से लेंस होगी।

सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा कई सारे कलर वेरिएंट में मिलने वाले हैं जिसको लेकर DSCC के CEO ROSS YOUNG ने अपने X प्लेटफार्म पर उसकी जानकारी दी है।

https://x.com/DSCCRoss/status/1868492364270199211?t=C_6DPrsyQH7RiTie-1JPeA&s=19

इस तरह से यूजर को कई सारे वेरिएंट में से अपना पसंदीदा कलर चुनने को मिलेगा।

ये भी देखें: Realme 14x 5G

तो दोस्तों, इसी प्रकार के लेटेस्ट मोबाइल न्यूज़ टेक्नोलॉजी न्यूज़, और ऑनलाइन कमाई से जुड़े जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन करना नहीं भूले।


Discover more from deshihunt.com

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !