Site icon deshihunt.com

Social Media App Users ke liye khushkhabri ?

Social Media App Users ke liye khushkhabri 

Social Media App Users ke liye khushkhabri
Social Media App Users ke liye khushkhabri

Social Media App Users ke liye khushkhabri:दोस्तो, अगर आप भी सोशल मीडिया ऐप्स का ज्यादा उपयोग करते हैं तो आप लोगो के लिए खुशखबरी है। दुनिया में 91 प्रतिषत से ज्यादा लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं जिस से अधिक लोग नियमित रूप से अपने स्मार्टफोन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं ऐसे में जैसे जैसे यूजर्स बढ़ रहे हैं वैसे वैसे सोशल मीडिया ऐप की भी संख्या बढ़ती जा रही है जिससे लोगो को सभी सोशल मीडिया ऐप्स पर नजर रखना काफी मुश्किल हो रहा है।
ऐसे में ओपनवाइब ऐप यूजर के सभी सोशल मीडिया ऐप्स को एक जगह सुव्यवस्थित करने के लिए बनाया गया है जिससे यूजर एक ही प्लेटफॉर्म पर अपने सभी सोशल मीडिया ऐप्स का अनुभव ले सकते हैं।
चेक रिपब्लिक स्थित कंपनी ट्वीटोशी ने एक ऐसा एप्लीकेशन लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप अपने सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नोटिफिकेशन एक ही जगह प्राप्त कर सकते हैं दोस्तो, इस ऐप का नाम है openvibe ।

openvibe एक विकेन्द्रीकृत एप्लिकेशन है जो एक हब की तरह कार्य करता है। यह प्लेटफॉर्म सामग्री फ़ीड के माध्यम से एक ही जगह पर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नोटिफिकेशन वास्तविक समय पर अपडेट प्रदान करता हैं, जो ना केवल आपके समय को बचा सकता है इसके अलावा आपके स्मार्टफोन का स्टोरेज बचाने में भी आपकी मदद करता है।
ओपनवाइब मास्टोडॉन, ब्लूस्की, नोस्ट्रा, थ्रेड्स और अन्य सोशल मीडिया ऐप्स के नोटिफिकेशन एक ही प्लेटफॉर्म पर केंद्रित करता है। ओपनवाइब ऐप एक निशुल्कः ऐप है जो गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है जिसे डाउनलोड कर यूजर अपने सभी सोशल मीडिया ऐप में एक साथ लॉगिन कर सकता है। इसके अलावा उपयोगकर्ता अपने ऐप को स्विच किए बिना ही किसी भी प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी कर सकता है, और उसके साथ उपयोगकर्ता पोस्ट से जूडे चैट में भी शामिल हो सकता है।

ऐप में डार्क मोड के साथ यूजर को ध्यान में रखते हुए इसका लेआउट डिजाइन किया गया है, जिसे लॉग इन करना , कस्टमाइज करना है और विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स तक पहुंचना बहुत आसान हो जाता है। यह ऐप बिलकुल ऐड फ्री है जिससे यूजर को इसका उपयोग करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी इसके साथ ही ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को किसी भी प्रकार की अनुमति देना जरूरी नहीं होता।

दोस्तों अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को जरूर करिए ताकि ऐसी ढेर सारी जानकारी आप तक सबसे पहले पहुंच सके।

Exit mobile version