क्या बिक जाएगा Google Chrome, अब कैसे चलाएंगे यूजर इंटरनेट?
Will Google Chrome be Sold: दोस्तो, दुनिया में इंटरनेट को चलाने के लिए सबसे ज्यादा गूगल क्रोम का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अब ये सर्च इंजन बिकने के कगार पर है। अगर गूगल क्रोम बिक जाएगा तो फिर इंटरनेट यूजर गूगल क्रोम का उपयोग कैसे करेंगे?
आख़िर क्या है Google Chrome के बिकने का असली कारण आईये जानते हैं।