Site icon deshihunt.com

Youtube का 2024 का New Update?

Youtube का 2024 का New Update?

दोस्तों,जब आप अपने YT Studio ऐप्लिकेशॅन को ओपेन करेंगे तो आपके सामने ऐसा इंटरफेस आएगा और ऊपर आपको एक नोटिस दिखेगा Youtube की तरफ से और इस नोटिस को अगर आप रीड करेंगे तो लिखा है “You can Now choose if you want to Allow Third Party Companies To Use your Content To Train AI Models in Studio Settings” अब ये वाला नोटिफिकेशंस आपके पास आ रहा है।

Youtube का 2024 का New Update?
Youtube का 2024 का New Update?

जहाँ पर दो ऑप्शन है एक है डिस्मिस, एक है लर्न मोर। अब ये वाला जब आ रहा है तो आप सब सोंच रहे होंगे कि आखिर अब ये क्या चीज़ है और इसमें हमें करना क्या है? इसका मतलब क्या है? तो आज का जो ये लेख है बहुत ज़्यादा इम्पोर्टेन्ट लेख है मैं आज इस लेख मे आपको बताऊँगा कि इसकी सेट्टिंग आपको कैसे करना है।

दोस्तों,Youtube का कहना है की इस सेट्टिंग को आपको अपने YT Studio ऐप्लिकेशॅन में जा करके या फिर वै टी स्टूडियो जो आपके डॅशबोर्ड में होता है पीसी में उसमें जा करके ये सेट्टिंग को आपको इनेबल करना है। तो आखिर ये सेट्टिंग है क्या?ये क्या है इसके बारे में डीटेल में मैं बताऊँगा।

दोस्तों, जैसे ही इस पर जो नोटिफिकेशन आ रहा है उसपर अगर आप डिस्मिस कर देंगे तो ये तो हट जाएगा लेकिन आप जहां पर लर्न मोर के ऊपर में जब क्लिक करेंगे तो लर्न मोर के ऊपर में इसके बारे में डीटेल आ जाएगा। उसमें लिखा होगा “Your Content And Third Party Trening” और जब आप रीड करेंगे तो आप देखेंगे कि बहुत लम्बा चौड़ा आर्टिकल आपको मिलेगा लेकिन यहाँ पर आपको इसको कुछ नहीं करना है।

मैं बताता हूँ ये असल में है क्या इसमें आपको करना क्या है? तो इस Setting को ऑन करने के लिए Youtune का कहना है कि आपको क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करना ठिक होगा।आपको क्रोम ब्राउज़र पे जाना है वहां YT Studio जो होता है उसके ऐप्लिकेशॅन को क्रोम ब्राउज़र पे आपको खोलना है डेस्कटॉप मोड पे। इसको खोल लेने के बाद दोस्तों, यहाँ पर आपको जाना है YT Studio डॅशबोर्ड पे अपने क्रोम ब्राउज़र से उसके बाद एक दम कार्नर पे आपको एक सेट्टिंग का आइकॉन मिलेगा। इस सेट्टिंग वाले आइकॉन पे आपको क्लिक करना है।

यहां आपके चैनल का पूरा सेट्टिंग खुल जायेगा यहाँ पर खुलने के बाद आपको जाना है अडवांस सेट्टिंग पे और अडवांस सेट्टिंग पे आप जैसे ही नीचे जाएंगे तो एक ऑप्शन नया आ गया है। ये ऑप्शन पहले नहीं था। जो नोटिफिकेशन आपको ऐप्लिकेशॅन पे दिख रहा है, सेम वही चीज़ लिखा है थर्ड पार्टी ट्रेनिंग और वहां पे आपको एक टिक करने का ऑप्शन आ रहा होगा “Allow Third Party Company To Trane AI Models Using My Channel Content” वहां पर आपको टिक करने का ऑप्शन आ रहा होगा। आप जैसे हीं टिक करेंगे।

तो यहाँ पर सिलेक्टेड थर्ड पार्टी कंपनीस ओनली लिखा हुआ आएगा। वहां पर सेलेक्ट करने के लिए बहुत सारे कंपनी का नाम आएगा जैसे Adobe, Amazon , Apple, Microsoft,Nvidia, Open AI बहुत सारा ऑप्शन आ रहा होगा। अब इसका मतलब ये है दोस्तों की ये जीतने भी आपको नाम दिख रहे होंगे। ये सब AI प्लेटफार्म है। Open AI का मतलब आपको पता हीं होगा ChatGPT  AI , ChatGPT का अपना है। माइक्रोसॉफ्ट का अपना AI आ गया है। आप लोग को सब को पता होगा। अभी बहुत सारे कंपनीस बड़े बड़े हो गए हैं जो AI प्लेटफार्म बना चूके हैं।

 AI में होता क्या है? 

आप कोई भी चीज़ सर्च करेंगे तो उसके बारे में डीटेल आ जाएगा। चैट जीपी टी में आप कुछ भी पूछेंगे तो उसके बारे में वो आपको बताएगा। तो उसी तरह के ये बहुत बड़े बड़े कंपनीस यहाँ पर आपको जो है लिस्टेड दिख रहें होंगे। जिन्होंने क्या किया है कि यूट्यूब के साथ टाई अप कर लिया है।

अब यहाँ पर उसका कहना है यूट्यूब का कि आप इनमे से कौन कौन कंपनी को जैसे एप्पल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को परमिशन देना चाहते है।अब आप इन कंपनियों को चुनने के लिए उनके सामने क्लिक करना होगा। उसके बाद जैसे हीं आप डन करेंगे तो ये चारो कंपनी सेलेक्ट हो जाएंगे या फिर ऑल थर्ड पार्टी कंपनीस भी क्लिक कर देंगे तो ऑल कंपनी सेलेक्ट हो जाएगी।

ऐसे में आप चाहें तो अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते है। उसके बाद यहाँ पर आपको सिंपल सेव के ऊपर में क्लिक कर देना होगा।इससे यह होगा कि आपने उन सारे प्लैटफॉर्म्स को आपने परमिशन दे दिया की आपका जो भी कॅन्टेंट है आपका जो चेहरा है आपका जो वीडियो है उसको वो यूज़ कर सकता है। अपने AI को ट्रेंड करने के लिए अब ये क्या चीज़ होता है?

जैसे दोस्तों,आप ऐसे समझे कि ChatGpt कैसे जानता है की आप क्या पूछ रहे है और उसका जवाब कैसे वो देता है क्योंकि ChatGpt को वैसे ट्रैन किया गया है। यहां पर AI एक कोडिंग के द्वारा उसको ट्रैन किया गया है जैसे हम सर्च करते है  How To Make Youtube Video ? तो ChatGptआपके सामने उसपर एक डीटेल प्रिस्क्रिप्शन बनाके दे देता है।

जिससे हम लोग वीडियो बना सकते है तो ये कैसे उसको पता चल रहा है क्योंकि वहाँ पर उसे कोडिंग के द्वारा ट्रैन किया गया है। उस क्वेश्चन का ऑसर उन्होंने वहाँ पर अपडेट करके रख दिया। तभि तो हम जो सर्च कर रहे है तो उसका जवाब आ रहा है।

आखिर वो लोग परमिशन क्यों मांग रहे है?

दोस्तों, AI वाले अभी जीतने भी बड़े बड़े कंपनी है वो यूट्यूब के साथ टाई अप करके जीतने भी यूट्यूब क्रियेटर्स है। उनसे परमिशन मांग रहा है की क्या हम आपके वौइस् को आपके फेस को, आपका हर एक चीज़ जो भी आपके कॅन्टेंट मे है को क्या यूज़ कर सकते है अपने AI को ट्रैन करने के लिए, और जैसे हीं आप परमिशन देंगे तो दोस्तों वो आपके सारे कंटेंट को यूज़ कर सकता है अपने AI को ट्रैन करने के लिए।

For Example: अब जैसे यूट्यूब का नया अपडेट आया?

तो आपने इसपर वीडियो बनाया अब वो चाहे तो आपके ही वीडियो को या फिर आपके फेस को या फिर आपके वौइस् को यूज़ कर सकता है। अपने AI प्लेटफार्म को अपडेट करने के लिए या ट्रैन करने के लिए अब वहाँ पर कोई भी अगर उस चीज़ को सर्च करेगा की यूट्यूब न्यू अपडेट 2024 तो आपका जो

वीडियो होगा या फिर जो आपने बोला है वो चीज़ आपके सामने वहाँ पर रिप्लाय में आ जायेगा तो वो ट्रेंड कर सकता है।

और भी पढ़े:2025 में Youtube Creator कैसे बने?

इसलिए आप चाहें तो जीतने भी कंपनीस है उसको सेलेक्ट करके उनको सेव करने के लिए बोल सकते है लेकिन यहाँ पर ऑप्शन आपके हाथ में है। क्या आपको परमिशन देना है या नहीं देना है? जबरदस्ती कुछ नहीं है। अगर आपको परमिशन नहीं देना है तो सिंपल आपको डिसमिस के ऊपर क्लिक कर देना है और कुछ भी उसको टिक वगैरह नहीं करना है। अगर आप चाहते है की परमिशन देना है, तो सिंपल सेलेक्ट करना है, टिक करना है, कंपनी को सेलेक्ट करना है सेव कर देना अब ये आप पर डिपेंड करता है।

क्या करना है अगर मेरे से आप पर्सनली पूछोगे तो मैं इसपे कोई परमिशन देना नहीं चाहुंगा। बाकी आप अपना डिसीजन ले लेना क्योंकि मुझे नहीं लगता की ये सब करना अभी सही रहेगा। AI वगैरह में बहुत ज्यादा दिक्कत भी है। बाकी आप अपना सजेशन कमेंट में बताना और इस तरह के और जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन जरुर कर लेंगे।

Exit mobile version