iPhone में WhatsApp चलाने वालों के लिए सुचना?
दोस्तो, WhatsApp अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए हमेशा नए अपडेट लाता रहता है। इसबार WhatsApp के नए अपडेट के कारण iPhone के कुछ मॉडल प्रभावित होंगे। आइए जानते हैं उनके बारे में।
दोस्तो, अगर आप भी अपने iPhone पर WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है। WhatsApp ने घोषणा की है कि अब WhatsApp चलाने के लिए यूजर्स को iOS 15.1 या उससे नया वर्जन जरूरी होगा। जिन लोगों का iPhone iOS 15.1 वर्जन से पुराना है वो लोग WhatsApp का आनंद 5 मई 2025 के बाद नहीं ले पाएंगे।
इसलिए WhatsApp ने यूजर्स को यह सलाह दी है कि या तो वे अपना iPhone अपडेट करें या फिर iPhone के नए मॉडल पर विचार करें।
जो iPhone iOS 15.1 या उससे नए वर्जन का समर्थन नहीं करता, उसपर WhatsApp काम करना बंद कर देगा। इसका कारण यह है कि WhatsApp अपने ऐप को सुरक्षा मानको और नए तकनीकी के लिए अपडेट करता है जिससे इसमें नए ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है।
किन iPhone में WhatsApp काम नहीं करेगा?
1.iPhone 5s
2.iPhone 6
3.iPhone 6s
ये सभी iPhone iOS 15.1 या इसके ऊपर के वर्जन को सपोर्ट नहीं करते, उन सभी में व्हाट्सएप नहीं चलेगा।
आख़िर WhatsApp को अपने ऐप को क्यों करना पड़ता है अपडेट:
1.क्यूंकि WhatsApp के अपडेटेड वर्जन में ऐप का प्रदर्शन बेहतर होता है जिसमें इसमें दिए गए नए फीचर जैसे, ट्रांसक्रिप्शन, स्टिकर मेकर, और बैकअप केवल नवीनतम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर ही काम करते हैं।
2.whatsapp का अपने पुराने वर्जन पर काम करना बेहद मुश्किल और महंगा होता है।
3.whatsapp के पुराने iOS वर्जन में सुरक्षा जोखिम ज्यादा होता है क्योंकि WhatsApp नए वर्जन पर ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और नए सुरक्षा फीचर देता है।
WhatsApp बंद होने से पहले अगर आप भी iPhone 5s , iPhone 6, या iPhone 6s यूज़ करते हैं तो अपने WhatsApp की सेटिंग में जाकर अपने चैट का बैकअप ले ले ताकी डेटा खो ना जाए।
Discover more from deshihunt.com
Subscribe to get the latest posts sent to your email.