Realme 14x 5G Specifications And Price in India: खरीदनें के पहले जान लें ?
Realme 14x 5G:दोस्तों Realme कंपनी ने अपना किफायती 5G फोन Realme 14x 5G को 18 दिसंबर को लॉन्च करेगी। इसकी लॉन्च की घोषणा Realme ने अपने ट्विटर अकाउंट से दिया है। ₹15000 के अंदर इस फोन में आपको IP69 रेटिंग के साथ 6300 Dimensity वाला Processor और 50MP का शानदार कैमरा भी मिलेगा। इस मोबाइल फोन में आपको लंबा चलने वाला 6000 Mah का बैटरी 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा। साथ में इस मोबाइल फोन में यूजर को 8GB तक का रैम भी मिलेगा।
तो दोस्तों, अगर आप भी रियलमी 14x 5G को खरीदने का मन बना रहे हैं तो उससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें आपको जान लेनी चाहिए। इस लेख में हम आपको Realme 14x 5G Specification और Realme 14x 5G price in India के बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं। इसके कंप्लीट स्पेसिफिकेशन से आप जान पाएंगे कि आपको यह मोबाइल खरीदना चाहिए या नहीं।
5G Mobile Realme 14x Specifications
रियलमी 14x 5G डिस्प्ले:
रियलमी 14x 5G में आपको Full HD और IPS LCD वाला 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। जो कि इतने कम बजट में काफी शानदार स्मार्टफोन होगा।
Realme 14x 5G Processor:
रियलमी 14x 5G के प्रोसेसर की बात करें तो Android 14 Realme UI 5.0, OS के साथ स्मार्टफोन में आपको 6300 Dimensity वाला Mediatek का Processor मिलेगा। साथ ही यह स्मार्टफोन Octa-core CPU और Mali G57 MC2 GPU से लैंस होगा।
रियलमी 14x 5G कैमरा:
रियलमी 14x 5G के अगर रियर कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 50 MP का रीयर कैमरा Wide Angle के साथ मिलेगा।
वीडियो या फोटोग्राफी के लिए Led Flash के साथ HDR और Panorama जैसे फीचर भी आपको इसमें मिलेंगे।अगर इसके सेल्फी कैमरा के बारे में बात करें तो इसमें आपको 1080p @ 30 fps वाला 8 MP का Wide Angle कैमरा मिलेगा।
रियलमी 14x 5G बैटरी:
रियलमी 14x 5G में आपके मोबाइल को ज्यादा देर तक चलने के लिए 6000 Mah की बैटरी 45 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा।
रियलमी 14x 5G कम्युनिकेशन:
रियलमी 14x 5G में कम्युनिकेशन के लिए आपको Bluetooth और WLAN जैसे फीचर के साथ USB Type 2.0 OTG का सपोर्ट मिलेगा।
रियलमी 14x 5G साउंड एंड फीचर्स:
रियलमी 14x 5G में आपको साउंड के लिए लाउडस्पीकर और 3.5mm जैक सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा मैसेजिंग के लिए इसमें SMS (Thread View), MMS, EMAIL, Push Mail और IM जैसे फीचर आपको मिलेंगे।
Realme 14x 5G RAM और Storage:
रियलमी 14x 5G फोन दो वेरिएंट 6GB RAM 128GB Storage और 8GB RAM 128GB Storage के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा।
Realme 14x 5G Price in India:
रियलमी 14x 5G के प्राइस की बात करें तो यह मोबाइल फोन आपको 15000 के नीचे मिलने वाला है जिसकी शुरुआती कीमत 14999 से शुरू हो सकती है।यह मोबाइल फोन आपके लिए तीन कलर्स वेरिएंट क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड में उपलब्ध होगा।
और भी पढ़ें:Apple का फोल्डेबल iphone 2026 में होगा लॉन्च ?
तो दोस्तों, ऐसे ही मोबाइल, टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन कमाई से जुड़े जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन जरूर करें।
Discover more from deshihunt.com
Subscribe to get the latest posts sent to your email.