Youtube Latest Update 2025?

Youtube Latest Update 2025: Youtube शॉर्ट्स बनाने वालों के लिए खुशखबरी, youtube ने शॉर्ट्स बनाने वालों के लिए एक नया फीचर जोड़ा है, जिससे अब क्रिएटर्स AI कि मदद से रीमिक्स सॉन्ग बना सकेंगे। youtube का ये फीचर अभी केवल चुनिंदा क्रिएचर के लिए उपलभ्ध है जो कि YouTube के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

Youtube Latest Update 2025?
Youtube Latest Update 2025?

आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में:

YouTube अक्सर अपने क्रिएटर्स के लिए नए फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ती रहती है। अब YouTube शॉर्ट्स बनाने वालों के लिए एक नया और मजेदार टूल YouTube के प्लेटफॉर्म पर आ गया है। ईस नए टूल की मदद से क्रिएटर्स मौजुदा गाने को रीमिक्स कर सकते हैं और अपने खुद के 30 सेकंड के शॉर्ट्स वर्जन बना सकते हैं।

जिसे क्रिएटर्स  अपने शॉर्ट्स वीडियो में इस्तमाल कर सकते हैं। लेकिन ये फीचर YouTube ने अभी कुछ क्रिएटर्स को ही उपलब्ध कराया है। यह फीचर यूट्यूब के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है.आइए जानते हैं YouTube के इस नए फीचर के बारे में।

आखिर ये फीचर कैसे काम करेगा?

इस नए फीचर के मध्यम से क्रिएटर इसमे दिए गए गानो की सूची से अपने पसंद का गाना चुन सकते हैं और AI के माध्यम से अपने विचारों को बता कर इस गाने का नया संस्करण बना सकते हैं। इस नए संस्करण में गाने का मूल अंदाज़ बरकरार रहता है साथ ही इसमें रचनाकारों के विचार समान होते हैं जिससे गाने का संस्करण बदल जाता है।

YouTube मूल गाने को शॉर्ट्स और ऑडियो पेज पर सही तारिका से क्रेडिट देने के लिए सुनिश्चत करता है कि ट्रैक साफ तौर पर AI के द्वारा रीमिक्स किया गया है।

आख़िर क्या है YouTube का ये एआई ड्रीम ट्रैक:

ड्रीम ट्रैक की शुरुआत 2023 के नवंबर से ही शुरू हो गई थी.इस फीचर को गूगल की  AI कि टीम  Deepmind के द्वारा संचलित किया गया है.पहले शुरूआत मे यह केवल अमेरिका के लिए कुछ चुनिंदा क्रिएटर्स को ही उपलब्ध कराया गया था जो कि उन्हें जानेमाने  कलाकारो की आवाज का उन्हें AI जनित वर्जन इस्तेमाल करने की अनुमति देता था लेकिन पिछले  साल में ये अमेरिका के सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध हो गया।

लेकिन  YouTube ईस फीचर को पुरे देश में सभी क्रिएटर्स के लिए लॉन्च कर रही है जिसका फायदा अब आम क्रिएटर्स भी उठा सकेंगे हालांकी अभी ये कुछ चुनिंदा क्रिएटर्स को हि उपलब्ध हुआ है लेकिन धीरे-धीरे ये फीचर सभी क्रिएटर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

ऑनलाइन इनकम से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट deshihunt.com को सब्सक्राइब जरूर करें।


Discover more from deshihunt.com

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !